
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुसमी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 6 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पकड़े गए आरोपियों में 5 पश्चिम बंगाल और 1 उत्तर प्रदेश का निवासी है। इनके विरुद्ध बी.एन.एस.एस. की धारा 128 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों और अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित यादव ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया।जांच के दौरान विभिन्न स्थानों पर 6 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जब उनसे पहचान पत्र और वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे गोलमोल जवाब देने लगे। पूछताछ में इनके नाम क्रमशः मंजरूल खान, माहिदुल अली मोलीक, गोलाम खाजा खान, हारूप, अबू सत्तार मलिक और सुकूर अली खान सामने आए। इनमें पांच आरोपी पश्चिम बंगाल के जिला बकुड़ा से तथा एक आरोपी उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से है।सभी आरोपियों के पास वैध दस्तावेज न होने के कारण थाना कुसमी पुलिस ने उनके खिलाफ बी.एन.एस.एस. धारा 128 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी कुसमी के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इम्मानुएल लकड़ा, निरीक्षक ललित यादव, उपनिरीक्षक डाकेश्वर सिंह सहित कुसमी थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।