

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज छात्रावास में हाल ही में हुए बलवा और मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सरस्वती नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह घटना 12 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11:45 बजे की है, जब लगभग 50 से 60 युवकों का गैंग साईंस कॉलेज हॉस्टल में घुस आया था। आरोपियों ने छात्रों पर डंडों, मुक्कों और चाकू से हमला किया, हॉस्टल के कमरों में तोड़फोड़ की और छात्रों का सामान लूटकर फरार हो गए। इससे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई थी।
पीड़ित छात्र उमादास मुखर्जी ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 246/25 दर्ज कर आरोपियों पर धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पहले चरण में पुलिस ने छह आरोपियों—मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर, धर्माशुं सोनपिपरे, गेबिन यादव, प्रतीक यादव, आकाश गुप्ता उर्फ बाबू और थानेश्वर उर्फ सोनू साहू—को गिरफ्तार किया था।
ताजा कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोशन वागिरे, अरबान खान उर्फ टिन्टू, मनीष तिवारी और हाफिजुद्दीन उर्फ फैज के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने छात्रावास में घुसकर मारपीट करने की बात स्वीकार की और बताया कि यह हमला पुराने विवाद के चलते किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले की योजना किसने बनाई थी और इसमें कौन शामिल था। वहीं कॉलेज प्रशासन ने भी सुरक्षा बढ़ाते हुए हॉस्टल में CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने और बाहरी लोगों की एंट्री पर निगरानी कड़ी करने का निर्णय लिया है।






















