बलौदाबाजार। पुलिस चौकी करहीबाजार की टीम ने श्मशान घाट में जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी के निर्देशन में 17 अक्टूबर 2025 को की गई। आरक्षक ओलेस कोसले ने बताया कि ग्राम खजूरी के श्मशान घाट के पास कुछ लोग ताश-पत्ती से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे थे।

मुखबीर की सूचना पर उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया और आरक्षक ओलेस कोसले के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापा मारा। इस दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सुरज डहरिया (36), सेवक राम पटेल (31), हेमंत सेवकर (19), अजय कुमार यादव (24), हिराचंद यादव (25), तुलसी दास सोनवानी (29) और विष्णु सेवकर (53) शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम खजूरी और आसपास के हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹7,500 नकद, 57 ताश की पत्तियां, मोमबत्ती और एक प्लास्टिक बोरी बरामद की। यह सभी सामग्री जप्ती पत्रक के अनुसार कब्जे में ली गई। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ राज्य जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) और 13 के अंतर्गत अपराध माना गया।

क्योंकि मामला जमानती था, इसलिए सभी आरोपियों को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। गवाहों चंद्रकुमार सेवकर और गंगा सागर डहरिया ने पुष्टि की कि आरोपी मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेल रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान बलौदाबाजार जुआ पकड़ाई जैसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!