Raigarh Forest Death Case ने जिले में सनसनी फैला दी है। रायगढ़ जिले के संबलपुरी के पास स्थित राजस्व जंगल में दो ग्रामीणों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान पुनीलाल यादव उर्फ मंत्री यादव (51 वर्ष) और संदीप उरांव (24 वर्ष) के रूप में हुई है। यह मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे गांव के कुल सात लोग शिकार के लिए जंगल की ओर निकले थे। शाम तक सभी लोग घर लौट आए, लेकिन पुनीलाल यादव और संदीप उरांव वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन जब दो दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला तो 12 दिसंबर की शाम थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत के अगले ही दिन 13 दिसंबर की सुबह सूचना मिली कि दोनों ग्रामीणों के शव जंगल में झाड़ियों के बीच पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में एक मृतक के हाथ में जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

ग्राम बेरला के कोटवार सौकीलाल सारथी ने आरोप लगाया है कि शिकार के लिए गए सात लोगों में से बाकी साथियों ने दोनों ग्रामीणों की जानकारी जानबूझकर छिपाई। उनका कहना है कि हादसे की सच्चाई छुपाने की कोशिश की गई है। इसी आधार पर पुलिस ने चार ग्रामीण युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि एक अन्य संदिग्ध की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!