Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग तेज बहाव में बह गए। लापता लोगों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। डोंगी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया।

यह घटना शाम करीब 5 बजे उसपरी झिल्ली घाट पर हुई। सभी पीड़ित इंद्रावती नदी के उस पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सभी लोग बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। नदी पार करते समय अचानक डोंगी अनियंत्रित हो गई और तेज धार में पलट गई, जिससे चार लोग पानी में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तहसीलदार सूर्यकांत ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही नगर सेना (होमगार्ड) को भी सूचित किया गया। Bijapur News के अनुसार, नगर सेना की टीम ने आज सुबह से मोटर बोट की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन तेज बहाव के कारण रेस्क्यू अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं।

गौरतलब है कि इंद्रावती नदी के पार बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए डोंगी ही आवागमन का एकमात्र साधन है। चाहे पीडीएस राशन लाना हो या बाजार जाना, ग्रामीणों को इसी साधन पर निर्भर रहना पड़ता है। दुर्भाग्य से, इस नदी के घाटों पर हर साल डोंगी पलटने की घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!