
अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ के मशहूर टूरिस्ट प्लेस मैनपाट में आने वाले तीन दिनों तक शराब की बिक्री नहीं होगी और मदिरा की दुकानें बंद रहेगी। यह आदेश 7 जुलाई से 9 जुलाई के दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगी। सरगुजा कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भाजपा के सांसदों और विधायकों का सात जुलाई से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने जा रहा है। शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वहीं 9 जुलाई को समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।