बलरामपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गौवंशीय पशुओं की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए घटना के फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद रोजुद्दीन अंसारी उर्फ रोज मुहम्मद (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड राज्य के ग्राम मानपुर, थाना रंका, जिला गढ़वा का निवासी है तथा पिछले कई वर्षों से पशु तस्करी के अवैध कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है।आरोपी के विरुद्ध पूर्व से भी कई मामलों में स्थायी वारंट जारी थे। इस प्रकरण में संलिप्त कुल 06 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2025 को सुबह पुलिस को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि सेमरसोत जंगल स्थित नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरी एक पिकअप वाहन JH07 M8499 दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई है और चालक मौके से फरार हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि वाहन में 06 भैंसों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिनमें से 01 भैंस की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मामले में थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 101/2025, धारा 4, 6, 10 पशु परिरक्षण अधिनियम एवं धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस की लगातार पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी रोजुद्दीन अंसारी बतौली (जिला सरगुजा) क्षेत्र में फिर से गौवंश खरीदी करने की फिराक में घूम रहा है।पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर 08 दिसंबर 2025 को उसे बतौली से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बतौली से गौवंश खरीदकर उन्हें पिकअप में भरकर झारखंड के बूचड़खानों तक पहुंचाने का काम करता था।आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को 09 दिसंबर 2025 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भापेन्द्र साहू, उप निरीक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सूरज मरावी, हरिशंकर यादव, महेंद्र गुप्ता एवं कवींद्र राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!