राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में हिट एंड रन की घटना सामने आई है। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को थार ने कुचल दिया। हादसे में भिलाई की रहने वाली छात्रा महिमा साहू की मौत हो गई।20 साल की महिमा साहू 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। IAS की तैयारी कर रही थी। कलेक्टर बनना चाहती थी। वहीं, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी भी कर रही थी। घटना सोमनी थाना इलाके की है।

जानकारी के अनुसार, भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी। पैदल यात्रा का माहौल जयकारों से गूंज रहा था।महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में बेकाबू थार क्रमांक CG04 QC 8007 आते देख दोनों घबरा गए। इसी दौरान बहनों का हाथ छूट गया। थार ने महिमा को टक्कर मार दी।हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालु तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!