

CG Assembly Winter Session 2025: 14 दिसंबर से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, जो 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. सत्र के दूसरे दिन यानी आज सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. विपक्ष भी जमकर सवाल करेगा.
सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
दूसरे दिन भाजपा सरकार विभिन्न आयोगों और विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट सदन पटल पर रखेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश करेगी.
सदन में नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे. विधायक विक्रम मंडावी जमीन की खरीदी-बिक्री से जुड़े मामलों को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. वहीं विधायक शकुंतला स्वास्थ्य बीमा योजनाओं, निजी अस्पतालों द्वारा क्लेम सेटलमेंट और कैशलेस सुविधा में कथित अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी. इसके अलावा सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी विभिन्न याचिकाएं भी सदन में रखी जाएंगी.
पहले दिन “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” पर हुई विस्तृत चर्चा
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” विज़न डॉक्यूमेंट पर विस्तृत चर्चा हुई. वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सदन में राज्य के दीर्घकालिक विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया. वित्त मंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047 केवल एक नीति दस्तावेज नहीं, बल्कि अगले 25 वर्षों में राज्य को समृद्ध, आत्मनिर्भर और समावेशी बनाने का संकल्प है.” यह विज़न भारत की आज़ादी के 100 वर्ष पूर्ण होने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें राज्य की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विशेषताओं को केंद्र में रखा गया है.
उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन, तकनीकी विकास और युवाओं की बढ़ती आकांक्षाओं को देखते हुए दीर्घकालिक और दूरदर्शी नीति आवश्यक है.






















