

रायपुर/दिल्ली। अक्टूबर 2025 की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है। देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price Hike) में 16 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव मुख्य रूप से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू है, जबकि 14 किलो के घरेलू सिलेंडरों के दाम स्थिर हैं।
आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1595 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1580 रुपये में बिकता था। कोलकाता में यह सिलेंडर 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गया है। मुंबई में अब इसे 1547 रुपये में और चेन्नई में 1754 रुपये में खरीदा जा सकता है। दिल्ली और अन्य तीन महानगरों में कीमत में लगभग 15-16 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
इस बढ़ोतरी से पहले, पिछले कुछ महीनों में कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम लगातार घटते रहे हैं। सितंबर की शुरुआत में 19 किलो सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की गई थी। उससे पहले 1 अगस्त को कीमत में 33.50 रुपये और 1 जुलाई 2025 को 58 रुपये की कमी आई थी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का कहना है कि ये नए रेट 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक तेल मूल्य और घरेलू मांग के बदलावों के कारण समय-समय पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है।






















