कोरबा। जिले में गुरुवार सुबह हसदेव नदी किनारे उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक और युवती ने जान देने की नीयत से नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और नगर सेना की टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 9 बजे की है। काशी नगर निवासी राहुल का एमपी नगर अटल आवास में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसके घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी थे, लेकिन युवती के परिजन लगातार शादी से इनकार कर रहे थे। बीती शाम युवक ने युवती की मां से बातचीत कर शादी की बात रखी थी, लेकिन वहां भी इनकार मिला।इसके बाद गुरुवार सुबह राहुल और युवती बाइक से गेरुवा घाट पुल पहुंचे और वहां से पास के सर्वेश्वर एनीकट तक गए। यहीं दोनों ने नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। युवक कुछ दूरी पर नदी के बीच बने टापू पर फंस गया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। नगर सेना की टीम ने युवक को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।बचाए जाने के बाद राहुल ने बताया कि उसके साथ युवती ने भी छलांग लगाई थी। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है। घटना से क्षेत्र में भारी भीड़ जुट गई और माहौल गमगीन हो गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!