
जशपुर।जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार पशु तस्कर दिलीप कुमार महतो उर्फ कलदीयूस महतो (उम्र 35 वर्ष, निवासी गोविंदपुर, जिला गुमला, झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ जिले के मनोरा, सिटी कोतवाली और कुनकुरी थाना क्षेत्रों में पशु तस्करी के चार गंभीर मामले दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी दिलीप महतो बीते कई महीनों से फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिलीप जशपुर बस स्टैंड के आसपास घूम रहा है। सूचना मिलते ही मनोरा चौकी और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
दरअसल मनोरा चौकी क्षेत्र में 16 नवंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बोरो कोना, पोड़ी पटकोना के रास्ते से 7 नग गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर मवेशियों को मुक्त कराया था, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसी तरह, कोतवाली जशपुर पुलिस ने भी 19 जनवरी 2024 और 26 अप्रैल 2025 को क्रमशः ग्राम कुजरी और फतेहपुर बैगाटोली से 10 नग गौवंशों को तस्करों से छुड़ाया था।इन सभी मामलों में दिलीप महतो की संलिप्तता सामने आई थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घटना के बाद मुंबई भाग गया था और हाल ही में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने अपने गांव लौटा था।पुलिस के अनुसार, दिलीप कुनकुरी थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में दर्ज एक अन्य पशु तस्करी के मामले में भी आरोपीहै। उसके खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।पूछताछ के बाद आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष तिवारी, चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, प्रधान आरक्षक एडवर्ड जेम्स तिर्की , वितीन भगत,आरक्षक जगजीवन यादव, व रविन्द्र पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।