गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजस्व एवं कृषि विभाग के निरीक्षण टीम द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बिना लायसेंस एवं प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के गोदाम में उर्वरक भंडारण पाए जाने पर उन्नत कृषि केंद्र लोहारी को सील कर दिया गया है। निरीक्षण टीम द्वारा 6.70 क्विंटल भारत एनपीके उर्वरक को जप्त कर भलीभांति भंडारित रखने की जवाबदारी में विक्रेता आशीष कुमार गुप्ता के सुपुर्द में किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों में निजी विक्रेताओं के दुकानों-भंडारण स्थलों का निरीक्षण कर खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाईयों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है तथा अवैध भंडारण एवं अमानक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को नगर पंचायत मरवाही के वार्ड क्रमांक 2 में उन्नत कृषि केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई। निरीक्षण दल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही निकिता मरकाम, तहसीलदार प्रीति शर्मा, उर्वरक निरीक्षक आर के कश्यप एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!