सूरजपुर: प्रधानमत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु स्थायी प्रतिक्षा सूची अंतर्गत जिले के समस्त जनपद पंचायतों से 2456 परिवारों का नाम ग्राम पंचायत के प्रस्ताव एवं जनपद स्तर से निम्नानुसार कार्यवाही उपरांत कार्यालय जिला पंचायत को प्राप्त हुआ है अपात्र परिवारों की सूची जिला स्तर पर गठित 03 सदस्यीय अपीलीय समिति के समक्ष अवलोकन सह रिमांड पोर्टल से नाम विलोपन के लिए अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के पश्चात् उक्त अपात्रों की सूची 15 दिवस के लिए जिले के वेबसाईट  www.surajpur.nic.in/www.surajpur.gov.in, जिला पंचायत के सूचना पटल एवं जनपद पंचायत भैयाथान, ओडगी, प्रतापपुर, सूरजपुर, प्रेमनगर व रामानुजनगर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। प्रकाशित सूची में जिन हितग्राहियों/ परिवारों को आपत्ति प्रस्तुत करना है। वे दिनांक 24 जून को समय शाम 5ः30 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किये जाऐगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!