

नई दिल्ली। Delhi Excise Policy Scam Case में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा आरोपी बनाई गई बीआरएस नेता के. कविता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल से दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह जानकारी तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उपलब्ध कराई है। के. कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में के. कविता जेल संख्या-6 में बंद हैं।बीआरएस नेता को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।





















