

जशपुर: जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन “आघात” के तहत एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 51 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक चिमा राम (उम्र 26 वर्ष), निवासी थाना बायतु, बाड़मेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 पर नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक क्रमांक UP12AT1845 को रोका। जांच में ट्रक की ट्रॉली से 734 कार्टून में 6588 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया है। जब्त ट्रक की अनुमानित कीमत भी लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपी चिमा राम ने बताया कि उसे यह ट्रक चंडीगढ़ से रांची तक पहुंचाने के लिए 45 हजार रुपए देने का वादा किया गया था। उसे नहीं बताया गया था कि ट्रक में शराब है। रांची पहुंचने के बाद ट्रक को कोई दूसरा व्यक्ति बिहार लेकर जाता।जशपुर पुलिस को संदेह है कि इस पूरे तस्करी रैकेट के पीछे एक बड़ा अंतरराज्यीय सिंडिकेट काम कर रहा है, जो सुनियोजित ढंग से शराब तस्करी कर रहा है। इससे पहले फरवरी माह में भी पुलिस ने इसी पैटर्न पर काम करते दो ट्रकों से 1 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब बरामद की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है व ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है, मामले में किसी अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट की शामिल होने की संभावना है, जिसमें पुलिस की जांच जारी है, तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जावेगा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष तिवारी, एएसआई एसन पाल, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक उपेंद्र सिंह और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की सराहनीय भूमिका रही।






















