
सूरजपुर: परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा नियमित जांच कार्यवाही यथा – शराब पीकर , तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन संचालन, मालवाहक में सवारी ढोना , सिग्नल जंप तथा अन्य धाराओं के तहत उल्लंघनकर्ता चालकों के विरुद्ध ड्राइविंग लायसेंस निलंबन हेतु अनुशंसित 51 प्रकरण जिला परिवहन कार्यालय को इस वर्ष प्राप्त हुई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए कुल 21 लाइसेंस धारकों का लायसेंस 03-03 माह के लिए निलंबित किया गया है।
08 प्रकरण को कार्यवाही हेतु संबंधित परिवहन कार्यालय में अग्रेषित किया गया है। तथा शेष 21 प्रकरण में लायसेंस धारकों को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है। नियत तिथि तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं होने पर संबंधित वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही जावेगी।