अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा करियर गाइडेंस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में उपस्थित महाविद्यालय की पूर्व छात्रा, डॉ अनुराधा शुक्ला ने करियर गाइडेंस पर व्याख्यान दिया। नारसी मुंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नवी मुंबई में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में सा.प्रा.के पद पर कार्यरत हैं

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोधपत्रों के वाचन व प्रकाशन के साथ अनेक संस्थाओं में इन्होंने प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया, इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत की गईं।कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम की संयोजक डॉ कल्पना गुहा डीन सोशल साइंस (एक्टिविटी) के द्वारा दिए गए स्वागत उद्बोधन द्वारा हुआ, डॉ नीना गुप्ता सा.प्रा. अर्थशास्त्र द्वारा वक्ता का परिचय दिया गया। अर्थशास्त्र की स्नातकोत्तर छात्रा तुलसी गिरि ने पुष्प गुच्छ द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वक्ता ने ट्रेडिशनल करियर के अलावा नवीन करियर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म जो जॉब के अवसर प्रदान करते हैं। उनके संदर्भ में बात करते हुए व्यक्तित्व विकास पर बात की। अर्थशास्त्र  विभाग की सा. प्रा. सोनी वर्मा ने औपचारिक धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ मंजू टोप्पो के अलावा अन्य विभागों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की उपयोगिता सिद्ध करती छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। समस्त कार्यक्रम प्राचार्य  डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के संरक्षण व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!