

रुपेश गुप्ता, सीतापुर।क्षेत्र में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर व्यापारियों में रोष है। इसी को लेकर गुतुरमा सरईपारा के व्यापारियों ने थाना सीतापुर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की सुस्त कार्यशैली के कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों व्यापारी मिलन गुप्ता के साथ मामूली लेन-देन के विवाद को लेकर 20 से 25 लोगों की भीड़ ने दुकान में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके भाई अमन गुप्ता पर भी जानलेवा हमला किया गया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल भाइयों को तत्काल उपचार के लिए सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे नाराज व्यापारियों ने थाने का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
व्यापारियों ने कहा कि मारपीट की इस घटना में शामिल अधिकांश आरोपी बाहरी हैं, जो क्षेत्र में लगातार दहशत फैला रहे हैं। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। व्यापारियों ने यह भी कहा कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर भी पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। पुलिस रात्रि गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है, जबकि घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
इस पूरे मामले में जब थाना प्रभारी गौरव पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है। वीडियो फुटेज भी सीसीटीवी कैमरे से मंगवाया गया है, आरोपियों की शिनाख्त कर जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।






















