सूरजपुर: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल आज सुबह अग्रसेन मैदान, सूरजपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रिहर्सल कार्यक्रम कलेक्टर  एस. जयवर्धन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति व निर्देशन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र आयुष देवांगन ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। समारोह की गरिमा और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

रिहर्सल के दौरान जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस रिहर्सल कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा की नन्ही छात्रा आरूषि के मनमोहक नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने नन्ही कलाकार की खुले मंच से प्रशंसा करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया।इसके साथ ही विभिन्न टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत कर अनुशासन एवं समर्पण का परिचय दिया गया। रिहर्सल कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में जिले के नागरिक, विद्यार्थीगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2026 को अग्रसेन स्टेडियम, सूरजपुर में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद  चिंतामणी महाराज मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के दौरान प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके पश्चात 11:30 बजे तक सांस्कृतिक एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष देवांगन को मुख्य अतिथि की भूमिका में आमंत्रित किया गया, जो निश्चित रूप से अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।77वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले के विकास को दर्शाती विभागीय झांकियां भी निकाली जाएंगी। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!