


नई दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आज सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनके निधन के बाद से राज्य में शोक का माहौल है। राज्य सरकार ने अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। अजित पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम यात्रा के दौरान हजारों समर्थक और जनता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मैदान के अंदर एक चबूतरा बनाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। मैदान में बैरेकेडिंग की गई है, ताकि लोग सही तरीके से दर्शन कर सकें और सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया देख सकें। इसके साथ ही, जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि दूर से आए लोग भी इस अंतिम श्रद्धांजलि समारोह में भाग ले सकें और उनके आखिरी संस्कार को देख सकें।
पंडालों में लगाई गई अजित पवार की तस्वीर
पांच बड़े पंडाल लगाए गए हैं, जिनमें देशभर के बड़े नेता और अजित पवार के पारिवारिक रिश्तेदार बैठेंगे। इन पंडालों में अजित पवार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। वहीं,अजित पवार के अंतिम संस्कार के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु और समर्थक मैदान में उपस्थित होने की संभावना है, इसलिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरी तैयारी की है। अजित पवार के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई बड़े नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
लैंडिंग के दौरान विमान हुआ क्रैश
बता दें कि अजित पवार 28 जनवरी की सुबह बारामती की चुनावी सभाओं में शिरकत करने जा रहे थे। इस दौरान उनका विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस भयावह हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।































