

‘लर्निंग लाईसेेंस शिविर’’ बलरामपुर में कुल 230 एवं सामरीपाठ के सबाग में 95 आवेदन लर्निंग लाईसेंस बनवाने हेतु हुए प्राप्त
बलरामपुर। जिला बलरामपुर- रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देषन में ‘‘37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ का आयोजन दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक किया गया है। जिसके तहत जिला बलरामपुर रामानुजगंज के समस्त अनुभाग मुख्यालयों में यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सामन्जस्य स्थापित कर 02 दिवसीय ‘‘लर्निंग लाईसेंस शिविर’’ कार्यक्रम का आयोजन तहसील कुसमी, शंकरगढ़ एवं राजपुर में दिनांक 08.01.2026 से 09.01.2026, तहसील रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर में दिनांक 11.01.2026 से 12.01.2026, तक किया जाना प्रस्तावित है।

इसी कड़ी में जिला बलरामपुर के पुराना बस स्टैंड कलेक्टर निवास के पास 02 दिवसीय षिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आज दिनांक 07.01.2026 को लर्निंग लाईसेंस बनवाने कुल 210 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 195 लोगों का लर्निंग लाईसेंस मौके पर ही बना दिया गया तथा शेष आवेदनों का लर्निंग लाईसेंस जल्द से जल्द पुर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तथा जिला बलरामपुर के दुगर्म अंचल सामरीपाठ के सबाग में 01 दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 95 आवेदन प्राप्त हुये जिनका मौके पर ही लर्निंग लाईसेंस बना दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी यषवंत यादव एवं यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन के द्वारा लर्निंग लाईसेंस बनवाने आए आम नागरिकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए लर्निंग लाईसेंस बनवाने प्रेरित किया गया। 37 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को लाईसेंस की उपयोगिता बताते हुए उन्हे याताायत नियामों का पालन करने दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधीत दस्तावेजों को पास रखने की समझाइश दी गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी यषवंत कुमार यादव, यातायात प्रभारी विमलेष कुमार देवांगन, यातायात एवं परिवहन विभाग के समस्त कार्मचारी सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे।






















