

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी मोर्चे पर सुरक्षा बलों ने बड़ा कदम उठाया है। चार दशक बाद नेशनल पार्क के उल्लू और चिल्कामारका में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप खोले गए हैं। इसके जरिए न सिर्फ नेशनल पार्क क्षेत्र बल्कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले तक अंतरराज्यीय नक्सल विरोधी अभियान को गति मिलेगी।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मानसून समाप्त होते ही जंगलों में अभियान और तेज होगा। उन्होंने कहा कि अंतर राज्यीय सीमा वाले इन इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियां ज्यादा रहती हैं, जिससे ग्रामीण लगातार परेशान रहते हैं। विकास कार्य भी यहां तक नहीं पहुंच पाता। अब कैंप की स्थापना से ग्रामीणों को सुरक्षा मिलेगी और सरकारी योजनाएं भी गांव-गांव तक पहुंचेंगी।
एसपी यादव ने कहा कि अबूझमाड़ और नेशनल पार्क क्षेत्र में वर्ष 2026 तक निर्णायक लड़ाई का लक्ष्य तय किया गया है। नए कैंप खुलने से अब क्षेत्र की कमान सुरक्षा बलों के हाथ में रहेगी और ग्रामीण सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि रणनीति के मुताबिक नक्सली खात्मे की दिशा में कदम तेजी से बढ़ रहे हैं।






















