
बीजापुर: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक बड़ा नक्सली ढेर कर दिया गया है। मारे गए नक्सली की पहचान केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ सदस्य तेंतू लक्ष्मी नरसिम्हा चलम उर्फ गौतम उर्फ नरसिंहाचलम उर्फ सुधाकर के रूप में हुई है, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।
एसटीएफ जवानों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में यह बड़ी सफलता मिली है। मौके से एक ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।मृत नक्सली तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कई नक्सली घटनाओं का वांटेड आरोपी था। सुधाकर की मौत नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
बताया जाता है कि माओवादियों के बड़े कैडर तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव और कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडर्स के जमा होने की सूचना पर संयुक्त फोर्स नक्सल आपरेशन पर निकली थी। इसमें डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त बल को अभियान पर भेजा गया था।
गुरुवार सुबह में बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवानों ने टॉप नक्सली कमांडर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को ढेर कर दिया। सुधाकर पर कई राज्यों में कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ भी सकती है।