दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और शेयर मार्केट धोखाधड़ी के दो बड़े मामलों में सफलता हासिल की है। दुर्ग पुलिस कार्रवाई के तहत थाना वैशाली नगर और चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब, नकदी और ठगी से अर्जित संपत्तियां जब्त कीं।

शराब तस्करी के मामले में थाना वैशाली नगर पुलिस ने 3 अक्टूबर को शिवा सोनकर उर्फ शिवा (34) को रामनगर मुक्तिधाम गेट नंबर 02 के पास गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 37 पौव्वा देशी मसाला शराब और बिक्री राशि 500 रुपये बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत 4,200 रुपये है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

वहीं, सुपेला चौक थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में धोखाधड़ी के आरोप में सोमेन्द्र पाटिल (28) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से धोखाधड़ी से खरीदी गई महिंद्रा कार और गूगल फोन जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में पता चला कि सोमेन्द्र और पहले से गिरफ्तार स्नेहांशु नामदेव समेत अन्य आरोपियों ने निवेशकों को 20-40% लाभ का लालच देकर कुल 66.47 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी के कब्जे से चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए।

पुलिस ने दोनों मामलों में मुखबीर की सूचना और त्वरित कार्रवाई के जरिए अपराधियों को धर दबोचा। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी और वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। इस कार्रवाई से न केवल दुर्ग जिले में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि आम नागरिकों को भी यह भरोसा मिला कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सतर्क है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!