सूरजपुर:  सूरजपुर जिले के तिवरागुडी गांव में बोलेरो वाहन चढ़ाकर दो लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद जांच में लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने पर रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही आलरिक लकड़ा  को नया थाना प्रभारी बनाया गया है।जारी आदेश में डीआईजी एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने स्पष्ट लिखा है कि इस गंभीर प्रकरण में थाना प्रभारी ने अपेक्षित सतर्कता नहीं बरती। यही वजह है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र (लाइन) भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि बिती रात तिवरागुडी गांव में मूंगफली उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान एक पक्ष ने बोलेरो वाहन से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।फिलहाल  घायल का इलाज जारी है।

जानिए क्या है मामला

दोनों परिवारों ने मूंगफली की फसल बोई थी। आरोप है कि एक पक्ष के बच्चे पर दूसरे के खेत से मूंगफली तोड़ने का शक हुआ, जिससे विवाद शुरू हुआ। कहासुनी मारपीट में बदल गई और मामला थाने तक पहुंचा।थाने में भी दोनों पक्षों में तनातनी रही। थोड़ी देर बाद नकना चौक के पास ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने बोलेरो से बाइक से लौट रहे त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को टक्कर मार दी।घटना में दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना 22 सितंबर की रात 11 बजे की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!