नारायणपुर। नारायणपुर नक्सली कार्रवाई के तहत सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों का डंप बरामद किया है। इसमें हथियारों और विस्फोटक का बड़ा जखीरा मिला है।

जानकारी के मुताबिक, 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग पर तलाशी के दौरान संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। आशंका होने पर बीडीएस टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान सुरक्षाबलों को भरमार बंदूक, प्रेशर कूकर बम और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

सुरक्षाबलों ने आशंका जताई है कि यह सामान नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी से जुड़ा हो सकता है। बरामदगी के बाद इलाके में नक्सलियों की सक्रियता को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!