बीजापुर। जिले के थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत FOB गुंजेपर्ती जंगल में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त अभियान के दौरान जवानों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है।बरामद सामानों में लेथ मशीन, जनरेटर, वाटर पंप, इलेक्ट्रिक कटर, हाइड्रोलिक सिलेंडर, मोटर पार्ट्स, स्टील प्लेट्स और बड़ी मात्रा में विस्फोटक शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने मौके पर ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सभी सामग्री को नष्ट कर दिया।अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों द्वारा इन सामग्रियों का उपयोग हथियार निर्माण और बड़े हमले की तैयारी के लिए किया जाना था। समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!