झांसी (Jhansi): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पुश्तैनी जमीन और खेत के रास्ते के विवाद ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया। बबीना थाना क्षेत्र के मुखियानगर गांव में एक भतीजे ने अपनी मां के साथ मिलकर चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना 10 नवंबर की है। गांव की रहने वाली 55 वर्षीय शीला देवी, पत्नी गणेश रैकवार, दोपहर में खेत गई थीं लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने घर के पीछे से दुर्गंध आने पर खोज की तो झाड़ियों के बीच गड्ढे में शीला देवी का शव बरामद हुआ। उनके हाथ साड़ी से बंधे थे और चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले।

मृतका के पति गणेश रैकवार ने अपने छोटे भाई की पत्नी मीरा देवी और भतीजे बृजलाल रैकवार पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि खेत के रास्ते और जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मीरा देवी और उसके बेटे बृजलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। बृजलाल ने बताया कि चाची से लगातार झगड़े और अपमान के चलते उसने मां के साथ मिलकर यह साजिश रची। हत्या में इस्तेमाल खून से सनी हंसिया भी बरामद कर ली गई है।

सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!