बिहार चुनाव 2025 के बीच राज्य की सियासत में नई हलचल मच गई है। आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है कि अब नीतीश कुमार के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा। पटना स्थित अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “अब हम नीतीश को स्वीकार नहीं करेंगे। हम उनके संपर्क में भी नहीं हैं।”

जनता बदलाव चाहती है, बेरोजगारी बनी मुख्य समस्या

लालू यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। उनका कहना है कि अगर आरजेडी की सरकार बनी, तो बिहार से बेरोजगारी खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “नीतीश जी 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन बेरोजगारी लगातार बढ़ती गई है। युवाओं को नौकरी और सम्मान चाहिए।” उन्होंने तेजस्वी यादव को नई पीढ़ी का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है।

नीतीश और लालू के रिश्तों का उतार-चढ़ाव

लालू और नीतीश का राजनीतिक रिश्ता किसी फिल्मी कहानी जैसा रहा है—2005 में अलगाव, 2015 में महागठबंधन और 2022 में फिर साथ आना। लालू ने कहा कि नीतीश हर बार सत्ता बचाने के लिए गठबंधन करते रहे, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।

NDA में भी सस्पेंस, नीतीश रहेंगे या नहीं मुख्यमंत्री?

NDA में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अमित शाह के बयान कि “मुख्यमंत्री का फैसला विधायक करेंगे” के बाद सस्पेंस बढ़ गया है। पहले चरण में 65% से अधिक मतदान हुआ है और युवा बेरोजगारी व बदलाव की मांग कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!