रायपुर। लालपुर स्टाफ नर्स हत्याकांड में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय मृतिका प्रियंका दास की हत्या के आरोपी अब पुलिस हिरासत में है। विस्तृत प्रेस नोट बाद में जारी किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका दास MMI नारायणा अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं। वह मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थीं और टिकरापारा में किराए के कमरे में तीन सहेलियों के साथ रहती थीं। हत्या की घटना के दौरान आरोपी ने चाकू को मृतिका के पास ही छोड़कर मौके से भाग गया था।

पड़ोसियों के मुताबिक, उन्होंने किसी को प्रियंका के कमरे से निकलते हुए नहीं देखा और न ही कोई जोरदार लड़ाई या झगड़े की आवाज सुनी। इससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने मर्डर के बाद सावधानी बरतते हुए फरार होने की कोशिश की।

पुलिस शुरुआती जांच में यह भी मान रही है कि हत्याकांड में प्रियंका के बॉयफ्रेंड से विवाद एक संभावित कारण हो सकता है। जांच जारी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

लालपुर नर्स हत्याकांड की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, लेकिन पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि अपराध के पीछे के सभी पहलुओं को उजागर किया जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!