पटना : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच जेडीयू के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन मामले में उनपर केस दर्ज किया गया है। पटना जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। 

RJD ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
दरअसल, राजद ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया जारी करते हुए आरोप लगाया कि ललन सिंह ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सोमवार को मोकामा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि मैं ही अनंत हूं और मैंने अब मोकामा की कमान संभाल ली है। उन्होंने आगे कहा था कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए और अगर वे ज्यादा विरोध करें तो उन्हें अपने साथ ले जाकर वोट डालने देना चाहिए। 

वहीं पटना जिला प्रशासन के अनुसार, इस वीडियो की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद यह पाया गया कि आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद ललन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (IPC) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!