

बलरामपुर।बलरामपुर चांदो मोड़ धनंजय ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।चोर दुकान का शटर खोलकर अंदर प्रवेश कर लाखों रुपए के सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
अल सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देख तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की। दुकानदार के अनुसार चोरी गई आभूषण की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।























