
रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ आशुतोष मंडावी और वरिष्ठ शिक्षक शैलेश खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ आशुतोष मंडावी ने अपने व्याख्यान में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “कॉलेज जीवन केवल एक डिग्री लेने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आत्म-विकास, व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक चेतना को जागृत करने की यात्रा है। आज जिन विद्यार्थियों को हम विदा कर रहे हैं, उन्होंने इस विभाग की गरिमा को बनाए रखते हुए कई गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। मैं आशा करता हूं कि ये सभी विद्यार्थी बाहर की दुनिया में अपने ज्ञान, कौशल और नैतिक मूल्यों से एक नई पहचान बनाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “जूनियर्स के लिए यह एक नया आरंभ है। आपको सीनियर्स से प्रेरणा लेते हुए खुद को साबित करने का अवसर मिला है। सीखने की इस प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी और जिज्ञासा के साथ निभाएं।”
कार्यक्रम में 2023-25 बैच के विद्यार्थियों को भावुक विदाई दी गई। उन्होंने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों और साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कई छात्रों की आँखें नम हो गईं क्योंकि कॉलेज के साथ बिताए गए अनमोल पलों को छोड़ना उनके लिए कठिन था।
वहीं 2024 बैच के नए विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। जूनियर्स ने कॉलेज के प्रति अपने सपनों और उम्मीदों को साझा किया और सीनियर्स से मार्गदर्शन पाने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। यह गतिविधि छात्रों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास थी।
समारोह के अंत में सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जीवन में सकारात्मक सोच तथा नैतिकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम एक भावनात्मक, प्रेरणादायक और उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षक डॉ धनेश जोशी और पत्रकार सरमेंद्र शर्मा शामिल हुए।