कोरबा। आगामी क्रिसमस एवं नववर्ष त्योहार को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा जिलेभर में विशेष सतर्कता एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 24 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
कोरबा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान शराब सेवन कर वाहन चलाने, तेज गति, बिना हेलमेट तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके वाहन जब्त किए गए तथा प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने एवं आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है।

कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि क्रिसमस एवं नववर्ष का पर्व सुरक्षित, संयमित एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई है। साथ ही तेज गति, लापरवाही एवं खतरनाक ड्राइविंग से बचने और देर रात यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!