

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। विभागों का स्पष्ट निर्धारण करते हुए सीएम ने कहा कि उनके कैबिनेट सहयोगी नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सभी मंत्री प्रदेश की आकांक्षाओं को पूरा करने और सरकार के संकल्पों को साकार करने में जुटेंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि कैबिनेट की टीम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।























