

नई दिल्ली। किसान भाई-बहन को इस बार 20वीं किस्त का काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि अब किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। सरकार की ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट की मानें तो 20वीं किस्त का पैसा 2 अगस्त को मिलेगा।पोस्ट के जरिए कहा गया कि पीएम किस्त का पैसा सभी किसानों को 2 अगस्त को मिलेगा।
आपको बता दें कि देश में हर साल तीन बार यानि हर चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार की किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचती है। इस प्रकार से एक किसान को साल में 6 हजार रुपए मिलते हैं जिसे किसान अपनी खेतों की जुताई, बीजों की खरीद और सिंचाई आदि पर खर्च करके उन्नत खेती करते हैं। किसानों के लिए यह राशि काफी लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किश्त जारी होने वाली है। यह योजना यानि पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत 2019 से हुई है तब से अब तक 19 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। अब किसानों को अगली यानि 20वीं किश्त का इंतजार था। जो कि 2 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री मोदी इस राशि को यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र पीएम मोदी का ही संसदीय क्षेत्र है, पीएम मोदी पिछली दो बार से यहां से सांसद चुने गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त ऑनलाइन जारी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये राशि चली जाएगी। पीएम यहां पर 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे
कैसे करें स्टेटस चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan 20th Installment) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 – अब यहां Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। ये आपको Farmer Corner वाले ऑप्शन पर मिल जाएगा।
स्टेप 3- अब यहां अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
आपको मैसेज इसलिए भी प्राप्त नहीं होगा, क्योंकि आपका नया नंबर या कोई भी मोबाइल नंबर योजना से लिंक नहीं है। आइए जानते हैं, इसे कैसे लिंक कर सकते हैं?
कैसे करें नंबर अपडेट
योजना के अंतर्गत मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद दिए गए फार्मर्स कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर आपको अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिख जाएगा।
स्टेप 4- यहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
स्टेप 5- अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 6- जिसके बाद कैप्चा दर्ज कर, एडिट ऑप्शन पर नया मोबाइल नंबर डालें।






















