लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की तरफ से करवाए जा रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन यानी SIR का काम तेजी से चल रहा है। इसके जरिए मतदाता सूची को शुद्ध करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने SIR को महा-षड़यंत्र बताया है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि आज वोट कोटने की बात हो रही है तो कल ये बात आरक्षण छीनने और मध्यम वर्ग के लॉकर तक भी पहुंच सकती है। इसके अलावा, अखिलेश यादव ने सभी से साजिश के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की। साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी के सहयोगी दलों को भी चेताया। इस खबर में देखें अखिलेश यादव ने SIR को लेकर क्या-क्या आरोप लगाए।

SIR” की खिलाफत में क्या बोले अखिलेश यादव?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, ”ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है कल को खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्य वर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी। ये देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी। ये समय जागने का है और एक-एक वोट बचाने का है। हमारी सभी विपक्षी दलों और यहां तक कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों से ये अपील है कि एकजुट हों और बीजेपी के इस महा-षड़यंत्र का पर्दाफाश करें। जो दल बीजेपी को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले बीजेपी उन्हीं का खात्मा करेगी। इसीलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर SIR की घपलेबाजी को रोकें। बीजेपी, बीजेपी के संगी-साथी और बीजेपी सरकार की तिकड़ी व चुनाव आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग, पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ”आइए हम सब मिलकर उन भाजपाइयों और उनके अपरिवारवादी संगी-साथियों की सरेआम लूट से देश को बचाएं और वोट के रूप में अपनी पहचान को भी, नहीं तो कल को ये देशवासियों को ही पराया साबित कर देंगे।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!