

बलरामपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन एवं निराकरण के सुचारू संपादन एवं संभावित अवैध परिवहन रोकथाम एवं निगरानी तथा रिसाईकलिंग को नियंत्रित किये जाने हेतु विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर कमांड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है, जिला स्तर पर अवैध धान परिवहन एवं धान उपार्जन की निगरानी करने हेतु तथा प्राप्त अलर्ट के समाधान हेतु जिला स्तरीय एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर टीम/उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर चेतन बोरघरिया,खाद्य अधिकारी विनय कुजूर,सहायक पंजीयक सुरेश पैंकरा, सहकारी संस्थायें ,उप संचालक (कृषि) रामचंद्र भगत, जिला विपणन अधिकारीप्रीतिका पूजा केरकेट्टा,जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम दिनेश ओझा नोडल अधिकारी , जिला सह० केन्द्रीय बैंक सचिव अरविन्द श्रीवास्तव, कृषि उपज मण्डी रामानुजगंज मालिक राम पोर्ते,ई-जिला प्रबंधक देवा कश्यप टीम में शामिल हैं






















