छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप का भूपेश बघेल पर हमला एक बार फिर तीखा हो गया है। बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।

कश्यप ने आरोप लगाया कि जब-जब कोल ब्लॉक आवंटन और पेड़ों की कटाई पर सवाल उठे, तब भूपेश बघेल दस जनपथ के दबाव में बचाव में उतर आते थे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “भूपेश बघेल खुद कहते थे कि जो कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे हैं, वे अपने घर की बिजली बंद कर दें। अब जब वे झूठे आरोपों के सहारे अपनी कालिख धोने की कोशिश कर रहे हैं, तो क्या अब वे अपने घर और राजीव भवन की बिजली बंद करेंगे?”

कश्यप ने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने अपने पांच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ को “दस जनपथ का चारागाह” बना दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब, कोयला, चावल, गोठान और पीएससी जैसे कई घोटाले हुए, जिससे प्रदेश की संपत्ति को जमकर लूटा गया।

वन मंत्री ने कहा, “आज इन घोटालों के आरोपी एक-एक कर जेल जा रहे हैं। कानून के दायरे में कार्रवाई हो रही है, लेकिन कांग्रेस उसे राजनीतिक प्रतिशोध बता रही है, जो कि उसकी दोहरी मानसिकता का परिचायक है।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!