

कवर्धा। Kawardha Double Murder: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक डबल मर्डर की घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपने ही पिता और बुआ पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी है। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी का बताया जा रहा है। वहीं हत्याकांड के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गांव में जमीन बंटवारे को लेकर युवक ने अपने ही पिता नारायण काठले और बुआ धरमिन बाई पर सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। लिया।
Kawardha Double Murder:वहीं हत्या के बाद आरोपी रामकुमार काठले ने पिपरिया थाने में जाकर आत्मसमर्पण भी करते हुए पूरे घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के भेजा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।






















