

चंचल सिंह
सूरजपुर/दातिमा मोड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार करंजी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उससे शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि को कोतवाली थाना के परसापारा के एक युवती कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि ग्राम बतरा निवासी आरोपी ट्रेलर चालक बुधन राजवाडे पिता अर्जुन राजवाडे से मुलाकात पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती से हुई थी। आरोपी ट्रेलर चालक था और वहां डीजल डलवाने पेट्रोल पंप में आया करता था। फोन में बात करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने से एक दूसरे से प्यार करने लगे। आरोपी ने लड़की को शादी का वादा किया, इसके बाद लड़की को आरोपी शोषण करता रहा। बाद में फिर आरोपी शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया। विवेचना में करंजी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह सहित प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, हरविंदर सिंह, राजकुमार सिंह आरक्षक रेवती साहू, जितेंद्र सिंह, मितेश मिश्रा सहित अन्य की भूमिका अहम रही।






















