बलरामपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा इस वर्ष करम महोत्सव (करमा) आयोजित किये जाने की घोषणा के परिपालन में करम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदिम जाति विकास विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा करम महोत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

चार चरणों में आयोजित होगा करम महोत्सव

करम महोत्सव का आयोजन चार चरणों में होगा। प्रथम चरण ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय चरण विकासखण्ड स्तर, तृतीय चरण जिला स्तर एवं चतुर्थ चरण राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। करम महोत्सव का आयोजन ग्राम स्तर पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, जिला स्तर पर करम महोत्सव का आयोजन 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक तथा राज्य स्तर पर 08 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों हेतु मापदण्ड

ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक ग्राम की करम नृत्य दल का चयन ग्राम स्तर पर किया जाएगा, प्रत्येक ग्राम पंचायत केवल एक ही दल को विकासखण्ड स्तर के महोत्सव के लिए चयनित करेंगे। विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन के आधार पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले करम नृत्य दल जिला स्तर में आयोजित होने वाले महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिला स्तर के प्रस्तुती में अपने जिले में प्रथम स्थान पाने वाले दल प्रदेश स्तरीय करम महोत्सव में शामिल होंगे।

जिला एवं राज्य स्तरीय विजेता दलों को किया जाएगा पुरस्कृत

जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को क्रमशः 50 हजार, 25 हजार व 15 हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित दलों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 02 लाख, 01 लाख व 50 हजार रुपये की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त*ळ

जिले में करम महोत्सव के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर को नोडल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल एवं जनपद पंचायत सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!