रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के बाद रविवार को कंवर समाज का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचा। समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री साय और उनकी धर्मपत्नी कौशिल्या साय को शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी भादो एकादशी (3 सितंबर 2025) को नवा रायपुर, अटल नगर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित होने वाले करमा तिहार का मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया।

बैठक में कंवर समाज के उपाध्यक्ष थानसिंह दीवान, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार कंवर, महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैंकरा, सचिव मनहरण चंद्रवंशी, सदस्य हेमलाल कंवर सहित युवा प्रभाग के संरक्षक तीरमेंद्रू सिंह कंवर और टुकेश कंवर भी उपस्थित रहे।

कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि करमा तिहार समाज की आस्था और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा प्रमुख पर्व है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने से इस पर्व का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!