

अंबिकापुर/सीतापुर।सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों ने आज सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो द्वारा दिए गए विवादित एवं आपत्तिजनक बयान के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में आकांक्षा टोप्पो द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के प्रति अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद क्षेत्र के पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त है।
आहत पत्रकारों ने इस प्रकरण पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी बतौली को सौंपा। जिसमें संबंधित वायरल वीडियो की निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी और ठोस कार्रवाई की मांग की गई है। पत्रकारों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के अपमानजनक बयानों से पत्रकारिता की गरिमा और समाज में मीडिया की विश्वसनीयता को ठेस पहुँचती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से संगठित आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही पत्रकारों ने प्रशासन और साइबर सेल से यह भी आग्रह किया है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, अभद्र एवं अपमानजनक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान देने से पहले सौ बार सोच सके।






















