
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के कुसमी अनुभाग अंतर्गत जनपद पंचायत राजपुर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुसमी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थाना राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी, सामरी, करौंधा और चौकी बरियों के सभी विवेचकों एवं वरिष्ठ आरक्षकों ने भाग लिया
पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देश पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विवेचना में पारदर्शिता लाना, आरोपियों को समय पर सजा दिलाना और 2023 से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में कुसमी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी इमानुएल लकड़ा एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी केशव रजक द्वारा ‘भारतीय न्याय संहिता’, ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता’ एवं ‘भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
इस प्रशिक्षण में अनुभाग स्तर के कुल 40 विवेचक उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह, के साथ साथ अनुभाग कुसमी के सभी थाना/चौकी प्रभारी एव विवेवचना अधिकारी उपस्थित रहे।