
अम्बिकापुर: जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर मंगलवार को कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अम्बिकापुर के विभिन्न उर्वरक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रायगढ़ रोड स्थित दो प्रतिष्ठान मेसर्स विजय ट्रेडिंग कम्पनी एवं शंकर ट्रेडिंग कम्पनी में अनियमितताएं पाई गईं। इस दौरान पाया गया कि विक्रय केंद्रों द्वारा श्रोत प्रमाण पत्र के अतिरिक्त उर्वरकों का भण्डारण एवं विक्रय किया जा रहा था, जिस हेतु उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उक्त उर्वरकों का विक्रय प्रतिबंधित करते हुए उर्वरक जब्त कर लिए गए।
इस दौरान उप संचालक कृषि पिताम्बर सिंह दीवान, तहसीलदार अम्बिकापुर उमेश बाज, तहसीलदार जयन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार एवं कृषि विभाग से सहायक संचालक कृषि अभिषेक झा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिबियाना बेक तथा निरीक्षक जे. आलम एवं श्वेता पटेल उपस्थित रहे।