

बलरामपुर: धान खरीदी के सीजन में बिचौलियों द्वारा पड़ोसी राज्यों से अवैध धान खपाने की कोशिशों पर जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रही है। प्रशासन की इसी सतर्कता के कारण विकासखंड रामचंद्रपुर एवं वाड्रफनगर अंतर्गत कुल 450 बोरी अवैध धान जब्त किया गया।
प्रशासन की मुस्तैदी से रामचन्द्रपुर अंतर्गत त्रिशूली हल्दी मोड़ में एक ट्रैक्टर वाहन की जांच के दौरान लगभग 100 बोरी अवैध धान पाया गया। संयुक्त टीम ने तत्काल मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धान और वाहन को जब्त किया। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर के धनवार चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक में 350 बोरी अवैध धान पाया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया।






















