

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने माओवादी विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पामेड़ क्षेत्र के उड़तामल्ला जंगल में माओवादियों द्वारा निर्मित स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया, वहीं थाना तर्रेम क्षेत्र के कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ी में छिपाकर रखा गया हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
जानकारी के अनुसार, कोबरा 208, केरिपु 228 और सुकमा से कोबरा 203 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। इस दौरान उड़तामल्ला जंगल में बने माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया। इसी क्रम में थाना तर्रेम व केरिपु की 170वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने कोमटपल्ली जंगल में सघन सर्चिंग की।
सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा बड़े पत्थरों के बीच छिपाकर रखी गई सामग्री मिली, जिसमें भरमार बंदूक, बीजीएल राउंड व पार्ट्स, विस्फोटक (PEK, यूरिया, इलेक्ट्रिक वायर), एम्युनेशन पोच, विभिन्न आकार के प्रेशर कुकर, आरी ब्लेड, स्पीकर आदि शामिल हैं।
सुरक्षा बलों ने बताया कि क्षेत्र में कैम्प स्थापना के बाद माओवादियों के अस्थायी ठिकानों और ट्रेनिंग कैम्पों को नष्ट किया जा रहा है। लगातार गश्त व सर्चिंग से आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।






















