रायपुर। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपके लिए सुनहरा मौका है। 19 जनवरी, सोमवार को दंतेवाड़ा और जांजगीर-चांपा जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगार युवा इस कैंप में निजी कंपनियों की भर्तियों में सीधे शामिल होकर रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

जांजगीर-चांपा जिले में यह प्लेसमेंट कैंप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में पेरनियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, महाराष्ट्र द्वारा डीजी ऑपरेटर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों के लिए योग्यता आईटीआई डीजल मैकेनिक या इलेक्ट्रिशियन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित उम्मीदवारों को 13,000 से 15,000 रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है और कार्यक्षेत्र एसईसीएल, बिलासपुर रहेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति और वैध रोजगार पंजीयन कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।

दूसरी ओर, दंतेवाड़ा में भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आज सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में RCC एंड एसोसिएट, दंतेवाड़ा ऑडिट असिस्टेंट (2 पद) और रिसेप्शनिस्ट (1 पद) के लिए भर्ती करेगी। इच्छुक उम्मीदवार मूल दस्तावेज, रोजगार पंजीयन, आधार कार्ड की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और रिज्यूमे लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!